Advertisement

श्री बंशीधर नगर: अहिपुरवा टीम ने जंगीपुर को 4 विकेट से हराकर विजेता कप पर जमाया कब्जा

Share

श्री बंशीधर नगर: माइनर ग्राउंड में खेले जा रहें ऑन स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के तत्वधान में डे कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को अहिपुरवा बनाम ऑन स्पोर्ट्स जंगीपुर के बीच खेला गया।

फाइनल मुकाबले में अहिपुरवा की टीम ने 4 विकेट से मैच को जीतकर हासिल कर विजेता कप पर अपना कब्जा जमाया। अहिपुरवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑन स्पोर्ट्स जंगीपुर की टीम ने निर्धारित 14 ओवरों में दो ओवर पूर्व सभी विकेट खोकर कुल 97 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से शिपू 41 रन, शरद 13 रन, विवेक 10 सर्वाधिक रन बनाए। वही अहिपुरवा के गेंदबाज विष्णु 3, हैप्पी 3 एवं आरिफ ने 1 विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी अहिपुरवा की टीम ने 13 ओवर में 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम के ओपनर बल्लेबाज इकबाल ने 56 रन एवं आमिर खान ने 23 रन की घातक बल्लेबाजी से मैच को आसानी से जीत लिया।


वही ऑन स्पोर्ट्स जंगीपुर के शरद की लाजवाब गेंदबाजी ने 3 विकेट एवं विकी ने 1 विकेट चटके। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इकबाल खान को मैन ऑफ द मैच एवं आमिर खान को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि झामुमो नेता व युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव ने विजेता व उपविजेता टीम को कप एवं नगद राशि प्रदान किया।

फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका चंद्रकेतु कश्यप एवं धनंजय चंद्रवंशी ने निभाया। इस मौके पर खिलाड़ी और दर्शकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दीपक प्रताप देव ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखता। बेहतर खेलने वाली टीम विजय होती है हारने वाली टीम निराश होने की जरूरत नहीं है उसे और बेहतर करने की सीख लेनी चाहिए।

श्री देव ने कहा की खेल के माध्यम से राज्य व देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाए जा सकता है। जिस तरह झारखंड के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी पूरे विश्व में अपना परचम लहराया है वैसे ही श्री बंशीधर नगर के खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि यहां के खिलाड़ी एक दिन हमारे देश के लिए भी मैच खेलेंगे और अपने शहर व जिला का नाम रोशन करेंगे।

श्री देव ने कहा कि वर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही बिल्कुल निष्क्रिय हैं उन्हें क्षेत्र के लोगों एवं नौजवानों से कोई मतलब नहीं है। कार्यक्रम के अंत में पूर्व के खिलाड़ी मीनू देव,प्रणय देव,पप्पू पांडेय,अब्दुल मोतलिल्ब,सुनील कुमार,धनंजय चंद्रवंशी,रामलाल शर्मा को शॉल एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया। मौके पर झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडे, वार्ड पार्षद अनिल कुमार गुप्ता, सौरभ कुमार,छोटू कुमार,विक्की कुमार,टुनटुन गोस्वामी, चंद्रकेतु कश्यप, राकेश मेहता,सुनील कुमार सन्नी, सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!