जिले के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त, नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे नए जन प्रतिनिधि : मंत्री
•जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन
गढ़वा : समाहरणालय परिसर में मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया।
मौके पर मंत्री से ठाकुर ने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है। गांव की नई सरकार बन चुकी है। अब प्रत्येक गांव के टोला टोला का संपूर्ण विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बहुत सारे नए जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं। जबकि कुछ पुराने जनप्रतिनिधि भी चुने गए हैं। मंत्री ने कहा कि नए जनप्रतिनिधियों के नई उर्जा एवं नई उमंग तथा पुराने जनप्रतिनिधियों के अनुभव का लाभ गढ़वा को मिलेगा। अब गांव गांव का चहुमुखी विकास होगा। मंत्री ने उपस्थित सभी जिला परिषद सदस्यों एवं उपस्थित अन्य नव चयनित जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी लोग मिलजुलकर आपसी समन्वय के साथ गांव के विकास एवं जनहित का कार्य ईमानदारी पूर्वक करें। ताकि हर गांव में विकास दिखाई पड़े। सबका मकसद क्षेत्र का विकास करना है। इसलिए आपसी सहयोग जरूरी है। जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि हम सब का प्रयास होगा कि सब मिलकर जनता का निर्णय सही साबित करेंगे। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पुरा प्रयास करेंगे। किसी के भी साथ जनहित के कार्यों में भेदभाव नहीं किया जाएगा। जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इमानदारी पूर्वक जनहित में कार्य करने का संकल्प लेने की जरूरत है। मौके पर मुख्य रूप से ऊक्त सहित भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी, डंडई जिला परिषद सदस्य मोहन पासवान, बड़गड़ जिपस गीतांजलि जायसवाल, भंडरिया जिपस हिरवंती देवी, सगमा की अंजू यादव, धुरकी की सुनीता कुमारी, विशुनपुरा के शंभू राम चंद्रवंशी, मंझियाव जिपस धर्मेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।