Advertisement

श्री बंशीधर नगर: 15 करोड़ की लागत से बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, जानिए पूरी खबर!

Share

चुनमून

जल्द ही नगर उंटारी रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने वाली है। केंद्र सरकार ने अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने, सुंदरीकरण और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बजट में प्रावधान किया है। इसी स्किम के तहत नगर उंटारी रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने वाली है।

नगर उंटारी के अलावे धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों की सूरत बदलेगी। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत चयनित स्टेशनों पर विकास की गंगा बहाने की तैयारी है। मास्टर प्लान बनाकर इन स्टेशनों को चमकाने का टास्क दिया गया है।
रेलवे बोर्ड के आदेश पर देश के सभी 68 रेल मंडलों में 15-15 स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत यात्री सुविधा बढ़ाने की योजना है। चयनित स्टेशनों के मुख्य बिल्डिंग से लेकर प्लेटफॉर्म, ओवरब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया के रंग-रोगन से लेकर अन्य यात्री सुविधाओं का विकास करने की योजना है।

सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने चयनित 15 स्टेशनों की सूची पीसीसीएम शिव कुमार प्रसाद को भेजी है। सूची में कतरास और गोमो के अलावा गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, कोडरमा, पारसनाथ, लातेहार, पहाड़पुर, हजारीबाग रोड, चोपन, रेणुकूट, नगर उंटारी, गढ़वा टाउन, बरकाकाना और चंद्रपुरा शामिल हैं। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत हर चयनित स्टेशन पर औसतन 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सभी रेल मंडलों को अतिरिक्त फंड दिया जाएगा। कंसल्टेंट की मदद से सभी स्टेशनों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया जा रहा है।

15 फरवरी तक मास्टर प्लान को अंतिम रूप देना है। 20 फरवरी से रेलवे स्टेशन के विकास के लिए होनेवाले कार्यों का टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। एक साल के अंदर चयनित रेलवे स्टेशनों पर बदलाव नजर आने लगेंगे।

अमृत योजना के तरह चयनित रेलवे स्टेशनों के मुख्य भवन के लुक बदलने से लेकर फुट ओवरब्रिज, रिटायरिंग रूम, स्टेशन के बाहर की सड़क, पार्किंग, रिटायरिंग रूम, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉॅर्म की लंबाई और ऊंचाई बढ़ानी है। फूड कोर्ट सहित अन्य यात्री सुविधाएं बहाल होंगी। पूरे स्टेशन की नए सिरे से रंगाई-पोताई की जाएगी। दीवारों पर चित्रकारी भी करने की योजना है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!