भवनाथपुर: कुआँ में गिरने से महिला की मौत
भवनाथपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत अरसली उतरी पंचायत के केवरवा टोला निवासी विश्वनाथ विश्वकर्मा की पत्नी लक्ष्मी देवी की मौत शुक्रवार की अहले सुबह कुँआ में गिरने से डूबकर हो गई। सुचना मिलने पर पहुंची स्थानीय थाने के पुलिस ने शव को कुआं से बाहर निकलवाया तथा पंचनामा के बाद शव का अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। परिजनों के अनुसार मृतका लक्ष्मी देवी शुक्रवार की अहले सुबह उठने के बाद नित्य क्रिया हेतु घर के पीछे खेत की तरफ जा रही थी, घर के पीछे कुछ ही दुरी पर खेत में समतल कुआं था। अँधेरे में लक्ष्मी देवी को कुआं दिखाई नही दी, और अचानक कुआं में गिर गई, जिससे पानी ने डूबने से उनकी मौत हो गई।