Advertisement

भवनाथपुर: 1 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत बनने वाली पक्कीकरण पथ निर्माण की रखी गई आधारशिला

Share

भवनाथपुर : भवनाथपुर बाजार मुख्य पथ से बस्ती होते हुए टाउनशिप मुख्य पथ तक ग्रामीण विकास विभाग के तहत 1 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत बनने वाली पक्कीकरण पथ निर्माण की आधारशिला सोमवार की शाम में क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही एवं ग्रामीण गोविंद सिंह ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिलापट के समीप नारियल फोड़कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि झामुमो सरकार में विकास की बात करना बालू पेर कर तेल निकलने के बराबर है। हेमंत सोरेन के तानाशाही रवैया के चलते झामुमो विधायक भी त्राहिमाम करते नजर आ रहे है, वें अपने विस् क्षेत्र में विकास कार्य से भी वंचित हो रहे है। कहा कि जब जब राज्य में झामुमो की सरकार बनी है, तब तब भवनाथपुर विस् क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। झामुमो सत्ता में आते ही पहली बार 2013 में घाघरा चूना पत्थर खदान को तथा दूसरी बार 16 फरवरी 2020 को तुलसीदामर डोलोमाईट खदान को बंद करवाकर यहाँ के हजारो मजदूरो से रोजगार छीनने का काम किया है। कहा कि रही सही कसर पलामू के एक कांग्रेसी नेता ने सेल प्रबंधन के साथ मिल तुलसीदामर डोलोमाइट खदान में कार्यरत मजदूरो का फाईनल सेटलमेंट कराते हुए सेल को बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि जब से विस क्षेत्र की जनता ने मुझे सत्ता की बागडोर सौंपी है, तब से मैं लगातार अपने क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने कर प्रयास कर रहा हूँ। मेरे क्षेत्र की जनोपयोगी विकास कार्य को देख विरोधी लगातार षड्यंत्र रच रहे है।
कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, जिला कार्यकारणी सदस्य अनिल चौबे, मुखिया बेबी देवी, संजय यादव, इंद्रदेव यादव आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी ने की। इस मौके पर भाजपा नेता बाबूलाल यादव, कृष्णानंद सिंह, माणिक सिंह, ब्रह्मदेव चंद्रवंशी, बुचुल राम, चमन सिंह, मिथिलेश गुप्ता, रविकांत सिंह, सुजीत कुमार, सोनू ठाकुर आदि उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!