Advertisement

सगमा: कल मनेगा मकर संक्रांति, लेकिन आज भी खूब बिकी लाई चुडा

Share

श्यामबच्चन यादव

सगमा:शास्त्र के अनुसार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा.मगर परम्परागत रूप से इस पर्व 14 जनवरी आज के दिन भी मनाया गया.इस कारण गांव में भी चूड़ा तिल गुड़ की खूब बिक्री हो रहा है ।
विदित हो कि मकरसंक्रांति 15 जनवरी को होने के पीछे का कारण बताते हुए देव वाणी सेवा संस्थान के अध्यक्ष व क्षेत्र के विद्वान पंडित श्रीकांत मिश्रा का कहना है कि सूर्य का प्रवेश मकर राषि में होने के बाद मकरसंक्रांति मनाया जाता है इस कारण इस वर्ष 14 जनवरी को रात्रि में सूर्य देव मकर राषि में प्रवेश कर रहे है इस कारण अगले दिन यानी 15 जनवरी को उद्या तिथि में पुण्यकाल लग रहा है ।
इस वजह से 15 जनवरी रविवार को दिनभर मकरसंक्रांति का पर्व मनाना श्रेस्ट है । बावजूद लोग परमरागत तरीके से 14 जनवरी को मकर संक्रन्ति मनाने वाले लोग शानिवार की अहले सुबह से लोगों ने गांव स्थित नदी तालाबो में स्नान कर तिल गुड़ चूड़ा दही का लुत्फ उठाया ।
शानिवार को भी चूड़ा गुड़ मुरही के दुकानों पर खरीददारों की लाईन लगा रहा ।
दो दिन संक्रन्ति होने से चूड़ा गुड़ बेचने वालों में उत्साह देखा जा रहा है ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!