Advertisement

रमना: मकर सक्रांति के अवसर पर विभिन्न जगहों पर मेले का आयोजन

Share

रमना
प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में मकर सक्रांति के अवसर पर विभिन्न जगहों पर मेले का आयोजन किया गया.जिसमे मुख्य रूप से चांद राज पहाड़ी,टंडवा पंचायत स्थित बांकी नदी में विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मेले का शुरुवात किया गया.चांद राज पहाड़ी मेले का शुरुवात प्रमुख करुणा सोनी, सिलीदाग पंचायत मुखिया अनीता देवी,रमना मुखिया दुलारी देवी,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,मेले समिति के अध्यक्ष डाक्टर पारसनाथ ने सामूहिक रूप से पूजा पाठ कर व फीता काटकर शुरू किया.मेले को संबोधित करते हुवे प्रमुख करुणा सोनी ने कहा की मकर सक्रांति मेले के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन होता है वह सराहनीय है.कहा की यह पहाड़ी प्राकृतिक से लबरेज है जिस पर जिला प्रशासन को पहल कर पर्यटन स्थल बनाया जा सकता है. सिलीदाग मुखिया अनीता देवी ने कहा की प्रखंड का इकलौता मेला है जो इस सौंदर्य रूपी पहाड़ पर लगते है.जिसे हम सभी को सजाने संवारने की जरूरत है.वही मुखिया दुलारी देवी ने कहा की प्रखंड के एक लाख आबादी का आस्था चांद राज बाबा से जुड़ा है यहां पर मांगी हुई सारी मनोकामना पूर्ण होते है. वही मेले कमिटी के अध्यक्ष डाक्टर पारसनाथ ने कहा की जिस तरह से मेले का आयोजन में स्थानीय लोगो का भरपूर योगदान मिला है वह काबिले तारीफ है.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज सेवी मुन्ना प्रसाद, बबलू प्रसाद गुप्ता,धनंजय प्रसाद गुप्ता,दिनेश गुप्ता,सोनू सिंह,मन्तोष चंद्रवंशी,गोपाल प्रसाद गुप्ता,बनारसी ठाकुर,श्याम किशोर प्रसाद,बसंत सोनी,अरविंद कुमार,अनुज कुमार, मिकु गुप्ता,अनिल गुप्ता,विश्वजीत कुमार,उमेश मिस्त्री,जगदीश यादव,दिलीप ठाकुर,परसू मेहता,बबलू बैठा,सुरेश शर्मा,पंकज राम,श्यामसुंदर राम सहित अन्य लोगो का नाम सामिल है.

मेले में कई लोगो ने अपना स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को किया सहयोग.

स्थानीय संत जेपी स्कूल,निभा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का स्टाल लगाकर आने वाले श्रद्धालुओं को सहयोग करते हुवे प्रसाद का वितरण किया.जिसमे विद्यालय के प्रभारी रोहित रंजन,हेल्थ इंश्योरेंस के प्रबंधक अमित कुमार सोनी सहित अन्य लोगो का नाम सामिल है.


मेले में कई लोगो ने अपना स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को किया सहयोग.

स्थानीय संत जेपी स्कूल,निभा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का स्टाल लगाकर आने वाले श्रद्धालुओं को सहयोग करते हुवे प्रसाद का वितरण किया.जिसमे विद्यालय के प्रभारी रोहित रंजन,हेल्थ इंश्योरेंस के प्रबंधक अमित कुमार सोनी सहित अन्य लोगो का नाम शामिल है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!