रमना: श्री सीताराम मंदिर के प्रांगण में सदस्यों की बैठक, वार्षिक पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय
रमना:प्रखंड मुख्यालय के मुख्य सड़क स्थित श्री सीताराम मंदिर के प्रांगण में आगामी वार्षिक पूजा समारोह को लेकर बालरूप राम के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में मुख्य रूप से दशहरा पूजा के अवसर पर मंदिर के प्रांगण में होने वाले रामदरबार सह नवाहपरायण यज्ञ पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.जिसमें मुख्य रुप से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामदरबर का प्रतिमा स्थापित कर विधिवत रूप से पूजा पाठ कराने, मंदिर को फूल व डेकोरेशन से सजाने, समुचित लाइट एवं साउंड की व्यवस्था करने सहित साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों पर निर्णय लिया गया.इस कार्यक्रम को सफल संचालन को लेकर कमेटी का गठन किया गया जिसमें रत्न राज सिंह उर्फ सोनू सिंह को अध्यक्ष, आनंद गुप्ता को उपाध्यक्ष,अमित कुमार सिंह को सचिव,आशीष कुमार को उप सचिव, शुभम कुमार को कोषाध्यक्ष,नीरज कुमार सिंह को उपकोषाध्यक्ष,वही संरक्षक के रूप में मृत्युंजय कुमार सिंह, मुन्ना प्रसाद, बालरूप राम, मनोज सिंह,अनिल गुप्ता,जगदीश यादव,का नाम मनोनित किया गया. इसके अलावा बाबूलाल साह, व संतोष पासवान को व्यवस्था प्रमुख मनाया गया. इसी तरह सक्रिय सदस्य के रूप में अशर्फी चंद्रवंशी प्रकाश सोनी,प्रभात कुमार,रिशु कुमार, सुनील गुप्ता, प्रदीप यादव,सहित अन्य लोगो का नाम चयन किया गया.