Advertisement

कांडी: 15 वें वित्त की योजनाओ में बीडीओ द्वारा मोटी रकम वसूले जाने की शिकायत, बीडीओ ने कहा-नेताओं कि मनमानी ब्लॉक मे नहीं चल पा रहा, आरोप बे बुनियाद

Share

कांडी: कांडी प्रखंड कार्यालय पहुंचे दर्जनों लाभुकों ने प्रखंड प्रमुख से मिलकर 15 वें वित्त की योजनाओ में बीडीओ द्वारा मोटी रकम वसूलने जाने की शिकायत की।15वे वित्त के लाभुक सुरेंद्र कुमार रवि, मिथिलेश यादव, अजित कुमार ठाकुर, रमेश दुबे, अनूप दुबे, उमेश कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार तिवारी, अशोक प्रसाद, राजगिरि प्रसाद, निर्मल विश्वकर्मा, अंजनी कुमार सिंह, अवधेश कुमार राम व अशोक कुमार पांडेय सहित दो दर्जन लाभुकों ने प्रमुख को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि हम सभी लाभुकों से योजना स्वीकृति के नाम पर बीडीओ द्वारा 20% राशि ले लेने के बाद कार्यादेश मिला।जब हमलोगों द्वारा कार्य समाप्त कर राशि के भुगतान के लिए आए तो जीपीएस द्वारा बोलो गया कि बीडीओ साहब से बात कर लीजिए।पुन: जब हमलोगों बे बीडीओ से बात की तो उन्होंने पुन: जीपीएस से बात करने को कहा!जब दुबारा जीपीएस से बात की गईं तो उन्होंने 30% और राशि की मांग की!हमलोगों ने और राशि देने से सीधा इंकार कर दिया।
क्योकि हमलोगोंके द्वारा सही कार्य किया गया है जिसका कोई भी पदाधिकारी जाँच कर सकता है!सभी लाभुकों ने प्रखंड प्रमुख से योजना की राशि जल्द भुगतान कराने की गुहार लगाई है।

इस सम्बन्ध मे प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय ने कहा कि लाभुकों द्वारा लगाए गए आरोप सही है।
मैंने इसकी लिखित शिकायत व्हाट्स ऐप्प के माध्यम से डीसी को भेज दिया है!यदि सोमवार तक कोई करवाई नहीं होती है तो मंगलवार को वे प्रखंड के सभी बीडीसी व 15वें वित्त कर लाभुक के साथ प्रखंड कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन कराने के लिए बाध्य होंगे।

इधर बीडीओ ने कहा कि प्रखंड प्रमुख व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष द्वारा एक षड्यंत्र के तहत मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लाभुकों से लगवाया जा रहा है। दोनों नेताओं कि मनमानी ब्लॉक मे नहीं चल पा रहा है।
इस लिए मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है।
मैंने 15वें वित्त से निर्माणाधीन दो चबूतरे कि जाँच कि थी जो मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हुआ। मैंने जेई को पुन: एमबी बनाने का निर्देश दिया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!