Advertisement

धुरकी । गढ़वा । एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने धुरकी प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहा के निकट किया अलाव का प्रबंध

Share



कृष्णा यादव (टाईगर)

धुरकी । गढ़वा । गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश पर धुरकी थाना पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन प्रमुख चौक चौराहे पर बुधवार को अलाव का प्रबंध किया है. इस संबंध मे थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया की जिले के एसपी के निर्देश पर उन्होने धुरकी वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर बस स्टैंड, कर्पुरी चौक और गुलशन चौक स्थित प्रमुख स्थलों पर उन्होने विगत दो दिनों से क्षेत्र मे चल रहे शीतलहर और हाड़ कंपा देने वाली ठंड को महसूस कर आमजनों के लिए यह अलाव प्रबंध किया गया है. उन्होने कहा की मौसम विभाग के एलर्ट को देखकर क्षेत्र मे चल रहे शीतलहर और कोहरा के साथ ठंड से लोगो को राहत देने के लिए जगह-जगह प्रमुख स्थल जहां से आमजनो का आमद रफ्त अधिकांश हो रहा है तो वैसे स्थलों को चिन्हित कर उन्होने स्वयं उक्त स्थलो पर लकड़ी का प्रबंध कर अलाव की व्यवस्था की गई है. वहीं थाना प्रभारी ने आमजनो से आग्रहपूर्वक अपील करते हुए कहा है की अभी ठंड का प्रभाव कुछ दिनो तक बढ़ने वाला है, वहीं ठंड से लोगो को बचने की सल्लाह दी जा रही है. इस दौरान विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव रामप्रवेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधी सुदर्शन गुप्ता भाजपा मंडल महामंत्री मंगल यादव मुखिया महबूब अंसारी अलीरौशन सहादत अंसारी श्यामकिशोर विश्वकर्मा, युवा समाजिक कार्यकर्ता महताब आलम, बरकत अली, तेजु कोरवा रफीक अंसारी जमाल अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!