Advertisement

श्री बंशीधर नगर: कोरोना के संभावित खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग रेस, ट्रॉमा सेंटर में किया गया मॉक ड्रिल

Share

श्री बंशीधर नगर: कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से रेस है। स्वास्थ्य विभाग ने श्री बंशीधर नगर स्थित ट्रॉमा सेंटर को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूम में अपग्रेड कर दिया है।
वही मंगलवार को ट्रॉमा सेंटर में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान कोरोना मरीज के इलाज को लेकर रिहर्सल किया गया। एम्बुलेंस(108) से आने वाले मरीज को उतारकर बेड तक ले जाने के अलावे सभी स्वास्थ जांच और इलाज का प्रैक्टिस किया गया।

इस दौरान मौजूद उपाधिक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने मौजूद हेल्थ वर्कर को इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में ही कोरोना मरीजो का उपचार किया जाएगा। सेंटर में कुल 30 बेड उपलब्ध है, जिसमें 27 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड और 3 बेड वेंटिलेटर युक्त है। इस दौरान डॉ रामानुज प्रसाद, डॉ रजिया आज़म, ओटी सहायक ओम कुमार, एम्बुलेंस कर्मी मनोज कुमार, एमपीडब्लू असफाक अहमद, सहायक विपेश राज तमांग, आशीष कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!