Advertisement

श्री बंशीधर नगर: सुशासन सप्ताह के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

Share

जयप्रकाश (चुनमून)

श्री बंशीधर नगर: प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम की अध्यक्षता में शनिवार को सुशासन सप्ताह के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, बीडीओ सरवन राम, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सभी विभागों के पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की केंद्र सरकार की ओर से 19 से 25 दिसंबर तक एक राष्ट्रव्यापी सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनों की शिकायतों का निष्पादन व लोगों को सेवाएं प्रदान करने की प्रक्रिया में सुधार करना है। प्रशासन गांव की ओर नामक अभियान के तहत सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी प्रखंड व अंचल में जनता दरबार का आयोजन जन शिकायत निवारण केंद्र के माध्यम से आम जनों की शिकायतों का निवारण हुआ सभी थानों में जनता दरबार का आयोजन कर थाना से संबंधित आवेदनों का निपटारा अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके बाद सभी विभागों के पदाधिकारी बारी-बारी से अपने विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को जानकारी दिया। इसके बाद उपस्थित सभी मुखिया अपने-अपने पंचायत में सुशासन हेतु आयोजित कार्यक्रमों और नीतियों के बारे में सभी को अवगत कराया।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, जिला परिषद सदस्य बाला रानी,सीओ अरुण मुंडा,उप प्रमुख अजय देव,बाल विकास परियोजना रीना साहू, प्रधानमंत्री आवास योजना समन्वयक स्नेहा सिंह,बीपीओ राजदीप कुमार,कृषि विभाग से पल्लवी चौबे,रामकिशुन राम,राकेश चौबे,सहित प्रखंड के सभी मुखिया उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!