Advertisement

श्री बंशीधर नगर: अनुमंडल अस्पताल में एसडीओ ने की बैठक, बोले एसडीओ 15 दिनों में अस्पताल के कार्यों की समीक्षा में स्वयं आकर करूंगा

Share


श्री बंशीधर नगर:अनुमंडलीय अस्पताल में अस्पताल लेवल कमिटी की बैठक आयोजित हुई। उपाधीक्षक कार्यालय कक्ष में बुधवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने किया। बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी आलोक कुमार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमो की समीक्षा किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में चाइल्ड हेल्थ, मेंटरनल हेल्थ, प्रसव, बंध्याकरण, कुष्ठ प्रोग्राम, यक्ष्मा, मलेरिया, फाइलेरिया, हाइड्रोसील, डेंगू के मरीज का नमूना कैसे लिया जाता है, कहां जांच होता है, एनीमिया मुक्त भारत, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया। बैठक में ओपीडी पर्ची के लिए 5 रुपये मरीजों से लेने और वर्षों से चले आ रहे एक्सरे का शुल्क बढ़ाकर 80 रुपये करने का निर्णय लिया गया। अनुमण्डल पदाधिकारी ने प्रत्येक माह हॉस्पिटल लेवल कमेटी की बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में अस्पताल के कार्यों की समीक्षा मैं स्वयं आकर करूंगा। योग पर भी चर्चा किया और कहा कि विद्यालयों में भी योग्य शिक्षकों को भेजकर बच्चों से योगा कराया जाए। उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने विधायक प्रतिनिधि के माध्यम से विधायक से एक एंबुलेंस की मांग किया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से आंख जांच के लिये मशीन उपलब्ध कराने की मांग किया। एसडीओ ने कहा कि नगर पंचायत की ओर से आंख जांच मशीन उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, डॉ कैसर आलम, डॉ संतोष कुमार, डॉ अनुपमा, ऑप्थलमिक पदाधिकारी नागेश्वर प्रसाद सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, राजेश कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, विभूति भूषण चौबे, विपेश राज तमांग, करुणा कुमारी, दिनेश मीणा, एमटीएस विजय पाठक, अशफाक अहमद सहित अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!