Advertisement

श्री बंशीधर नगर: एसडीओ ने किया जायसवाल क्लिनिक को सील…

Share

अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने शहर में संचालित विभिन्न अस्पतालों के निरीक्षण क़िया। इस दौरान स्टेट बैंक के समीप स्थित जायसवाल क्लिनिक को अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधिक्षक में सील कर दिया। जायसवाल क्लिनिक में निरीक्षण के दौरान बिना चिकित्सक के उपस्थिति में मरीज का इलाज किया जा रहा था। जिसे देखकर एसडीओ भड़क गए। उन्होंने तत्काल अस्पताल को सील कर दिया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अस्पताल में नही थे। डॉक्टर के अनुपस्थिति में कंपाउंडर द्वारा भवनाथपुर थाना क्षेत्र के चौरासी गांव निवासी मकबूल अंसारी की पत्नी मैरून बीबी को स्लाइन चढ़ाया जा रहा था। उन्होंने इस मामले में कंपाउंडर से पूछताछ किया। कंपाउंडर ने बताया कि दूरभाष पर डॉक्टर से बात कर स्लाइन चढ़ाया जा रहा है। इसके अलावे बंसीधर हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, उत्तम डायग्नोसिस सेंटर, गुलाब हॉस्पिटल सहित अन्य अस्पतालों का भी एसडीओ ने निरीक्षण क़िया। इस दौरान एसडीओ ने सभी अस्पतालों के व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कागजात की जांच किया। एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी अस्पतालों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जयसवाल क्लिनिक को सील किया गया है। कागजात की जांच के बाद अग्रेतर कारवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जायसवाल क्लिनिक में बिना चिकित्सक के अस्पताल के कंपाउंडर द्वारा मरीजों को स्लाइन चढ़ाया जा रहा था, जो गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के चिकित्सक आयुर्वेदिक चिकित्सक है। ऐसे में अस्पताल पूरी तरह अवैध है। उन्होंने कहा कि इलाजरत मरीज को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियान के दौरान अनुमंडल अस्पताल के सहायक दीपेश राज तमांग, अशफाक अहमद और अनुमंडल कार्यालय के कर्मी उपेंद्र कुमार मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!