Advertisement

भवनाथपुर: लूटपाट की घटना हुए व्यक्ति ने लगाया आरोप बोला- मेरा आवेदन बदला गया… पुलिस ने कहा नही बदला आवेदन, हो रहा जाँच

Share

भवनाथपुर : लूट पाट की घटना का आवेदन को भवनाथपुर थाना पुलिस द्वारा पीड़ित से चोरी की घटना के आवेदन में तब्दील कराने से आहत पीड़ित ने शुक्रवार को गढ़वा पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग किया है।

आवेदन में बरडीहा थाना क्षेत्र के लेभारी गांव निवासी श्रीकांत यादव ने जिक्र किया है, कि बीते 14 नवंबर 2022 को मैं घर से भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलान निवासी अपने मामा कामेश्वर यादव के घर जा रहा था, तभी कैलान से पीछे बसकटिया नदी के पास तीन नकाबपोश लुटेरो ने पिस्तौल और डंडे के बल मुझे रोक लिया तथा मेरी बाईक जिसका नम्बर जेएच 03 एबी 8371, मोबाईल और बैग सहित 6000 रूपये लूट कर भाग गए। कहा कि घटना स्थल पर पहुंची भवनाथपुर पुलिस के साथ जाकर थाने में अपने साथ घटित घटना जिक्र करते हुए आवेदन दिया, जो केस डायरी में दर्ज है।

इसके बाद बीते 14 नवम्बर के रात्रि 11 बजे मुझे थाना के अधिकारी द्वारा बोला गया कि अगर गाड़ी चाहिए तो दूसरे आवेदन पर हस्ताक्षर करो, जो थाना के किसी अधिकारी द्वारा लिखवाया गया था, उसमे लूट पाट की घटना को बदल कर चोरी का जिक्र था। मैं अपनी बाईक मिल जाने की आशा में उस आवेदन पर हस्ताक्षर कर दिया था। फिर मैं 16 नवम्बर को थाना पहुंचकर अपना आवेदन बदलने को कहा तो मेरा आवेदन तो लिखवा लिया गया लेकिन उसमे मेरा हस्ताक्षर नही लिया गया। जो मान्य नही है।

पीड़ित ने एसपी को दिए आवेदन के माध्यम से लूट पाट में संलिप्त लोगो को चिन्हित करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने तथा भवनाथपुर थाना प्रभारी को अपराध को बढ़ावा देने से रोकने का निर्देश दिए जाने की मांग की है।


इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो ने बताया कि लूट पाट के पीड़ित आवेदन बदला नही गया है, उसने जो आवेदन दिया है, पुलिस कार्रवाई में जुटी है, जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!