रमना: विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर आज इस मुकाम पर पहुंची हूं: शांति देवी
रमना: प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय रमना के प्रांगण में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया.स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्षा शांति देवी मौजूद थी.इस दरम्यान विद्यालय के परिवार के द्वारा जिप सदस्य शांति देवी को बुके देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा की मैने भी इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर आज इस मुकाम पर पहुंची हूं. उन्होंने सभी छात्राओं को मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने की बात कही.कहा की आज समय में काफी परिवर्तन हो रहा है जिसमे शिक्षा का अहम योगदान है.आज लड़को के तुलना में लड़कियां प्रत्येक जगहों पर अपना परचम लहरा रही है.जिससे हमसभी को सीखने की जरूरत है. कार्यक्रम के अंत में मैट्रिक टॉपर को अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया.इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ो छात्राएं सहित शिक्षक मौजूद थे. इधर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा विद्यालय को स्थाई करते हुए सरकारी अनुदान दिलाने की मांग की है. ताकि छात्राओं को निशुल्क रूप से शिक्षा दी जा सके.