Advertisement

श्री बंशीधर नगर (गुड न्यूज़) : बारोडीह गांव के अनंजय का झारखंड जूनियर कबड्डी टीम में हुआ चयन, उतराखंड में खेलेगा 48 वां जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता

Share


श्री बंशीधर नगर: 48 वां जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2022 के लिए श्री बंशीधर नगर के बारोडीह गाँव के अनंजय सिंह का चयन हुआ है. जो आगामी 17 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक ऋषिकेश उत्तराखंड में होने वाला है.उस प्रतियोगिता के लिए झारखंड जूनियर बालक टीम का चयन किया गया.जानकारी के अनुसार कोडरमा जिला कबड्डी संघ के तत्वधान में जूनियर स्टेट चैंपियनशिप संपन्न हुई थी, उसमें झारखंड के भिन्न-भिन्न जिलों से 15 सदस्य कबड्डी टीम का चयन किया गया था, जो 9 नवंबर 2022 से देवघर जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में शिविर लगाया गया था.उस शिविर में फाइनली 12 प्लेयर का सिलेक्शन हुआ.जिसमें गढ़वा जिला के अनंजय सिंह शामिल हुए । इसकी जानकारी गढ़वा जिला कबड्डी संघ के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने देते हुए कहा कि गढ़वा जिला के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि नगर उंटारी के सुदूरवर्ती क्षेत्र से बच्चे आज राष्ट्रीय स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.अनंजय एक मेहनती खिलाड़ी है और मुझे पूर्ण विश्वास है की हम लोग उसको बहुत जल्द ही प्रो कबड्डी में देखेंगे। सिलेक्शन होने पर बारोडीह गांव में हर्षोल्लास है.गढ़वा जिला खेल पदाधिकारी ने चयन होने पर बधाई दिये. साथ में गढ़वा जिला कबड्डी संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सभी खेल संघों के पदाधिकारियों ने बधाई दिए.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!