श्री बंशीधर नगर: कर्बला पर हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर फातिहा किया व मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी
मुहर्रम का त्योहार आपसी भाईचारे एवं एकता का त्योहार है:एसडीपीओ
श्री बंशीधर नगर- इमाम हसन हुसैन की शहादत के रूप में मनाया जाने वाला मोहर्रम के सातवीं तारीख को अनुमंडल मुख्यालय स्थित बिशुनपुर कर्बला पर हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर फातिहा किया व मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी. मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के द्वारा सड़क के किनारे झालर लाइट एवं कर्बला को रंग-बिरंगे इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सजाया गया था.मोहर्रम के सातवें तारीख पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी, , झामुमो वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी,थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, पुअनि विक्रम सिंह,झामुमो नेत्री किरण देवी, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष शम्भूनाथ सौदागर मुख्य रूप से उपस्थित थे. अंजुमन कमेटी के सदर तौहिद खान ने आए हुये अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र बेमिसाल है कई जगह पर संप्रदायिक बात होती है लेकिन हमारे विधानसभा क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम आपसी भाईचारे के साथ त्योहार को मनाते हैं उन्होंने कहा कि मोहर्रम का त्योहार भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार आपसी भाईचारे एवं एकता का त्योहार है उन्होंने मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने अपील की।झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार इमाम हसन हुसैन की शहादत के रूप में मनाया जाता है उन्होंने कहा कि इसी तरह क्षेत्र में एक दूसरे के प्रति सादगी ,जिम्मेवारी एक दूसरे के प्रति समर्पण के साथ मनाते हैं।मौके पर झामुमो अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय,सचिव श्रवण सिंह,अमरनाथ पांडेय,सुदेश्वर राम,जदयू नेता रविप्रकाश बबलू, पूर्व सदर तस्लीम खान,मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर मुराद खान,खजांची लालबाबू खान,सरपरस्त शमीम खान,समाजसेवी आमीन खान, शोएब आलम,वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी,हृदयानंद कमलापुरी,मनदीप कमलापुरी,उमेश कुमार,रंजन कुमार छोटू,नायब सदर शमीम खान, इरफान खान,नेपाली खान,मेराजुद्दीन खान,तौकीर आलम,हैदर खान,अंसार खान,खुर्शीद खान,अजूबा खान,फेराजूल खान, मनउवर खान,तौवाब खान, नसरुल्लाह खान,अजहरुल खान,बाबू खान,अलाहू खान,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।