Advertisement

गढ़वा: शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीसी से मिले पूर्व विधायक

Share

अतुलधर दुबे
गढ़वा। भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी बुधवार को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीसी रमेश घोलप के साथ मुलाकात की। इस दौरान पूर्व विधायक के साथ शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था। पूर्व विधायक ने डीसी को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिले के 20 शिक्षकों का प्रोन्नति से संबंधित सभी तरह की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। उक्त शिक्षकों का प्रोन्नति देने से संबंधित मामलें में क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक पलामू ने भी अपनी सहमति जता दी है। उसके बावजूद शिक्षकों का प्रोन्नति देने से संबंधित मामलें को जान-बूझकर लटका कर रखा गया है। डीसी ने पूर्व विधायक को 20 नवम्बर तक शिक्षकों के प्रोन्नति से संबंधित मामलें को निष्पादित करने का भरोसा दिलाया। डीसी से मिलने के बाद बाहर निकले पूर्व विधायक ने कहा कि इस सरकार में आम-आवाम से लेकर पदाधिकारी और कर्मी त्रस्त हो चुके है। युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आई हेमंत सरकार नौकरी तो नहीं दे पा रही है, लेकिन पहले से नौकरी में कार्यरत कर्मियों को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले के 20 शिक्षक अपनी जायज मांग को लेकर दर-दर की ठोकर खा रहे है। अब इस सरकार के कार्यकलाप की जानकारी राज्य की एक-एक जनता तक पहुंच चुकी है। हर क्षेत्र में भष्ट्राचार चरम सीमा को पार कर चुका है। उन्होंने कहा कि जिले के डीसी ईमानदार और सुलझे हुए कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी है। उन्होंने शिक्षकों की प्रोन्नति से संबंधित लंबित मामलें को त्वरित निष्पादन का भरोसा दिया है। मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री संतोष दुबे, शिक्षक कृष्ण मुरारी पांडेय, अवध बिहारी मिश्रा, अजय प्रकाश द्विवेदी, परमेश्वर धर दुबे, अर्जुन पांडेय सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!