Advertisement

भवनाथपुर:भाजपा मंडल ईकाई भवनाथपुर के द्वारा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया गया

Share



भवनाथपुर :भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय कमिटी की ओर से घोषित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भाजपा मंडल ईकाई भवनाथपुर के द्वारा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया गया,बूथ स्तर पर स्वच्छता ओर वृक्षा रोपण अभियान चलाया गया lजिसमें टाउनशिप स्थित विधायक आवास,चेरवाडीह बूथ,बैगाडीह शिव स्थान सहित अन्य जगहों पर जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज पहाड़िया,अनिल चौबे,मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव,विधायक प्रतिनिधि भानु गुप्ता,विपिन चौबे,विनोद चौबे,कमलेश कुमार सहित अन्य के द्वारा पौधारोपण किया गया।
मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीब कल्याण को समर्पित है। सरकार की सेवा और गरीब कल्याण की नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश नहीं पूरे देश में मोदी के प्रति जनता के मन में विश्वास और भी अधिक गहरा हुआ है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी इनके जन्मदिन को सेवा के रूप में मना रही है और इसके तहत कई जनकल्याण कार्यों को किया जा रहा है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!