Advertisement

दीपावली के दिन बच्चो बुजुर्गो माताओं के लिए जब मिठाई कपड़े लेकर जाता हु वो काफी खुश होती है, सैकड़ों मां जब मुझे दुआ देती है तो मेरे लिए सबसे बड़ी दौलत है: एहसान अंसारी

Share


नई दिल्ली:दीपावाली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार माना जाता है हर एक इंसान अपने से छोटे को गिफ्ट मिठाई कपड़े देकर दीपावाली का त्यौहार विश करते है कहते है ये खुशियों का त्यौहार है सबसे मिलकर और सबके साथ मनाने में ज्यादा खुशी मिलती है, दिल्ली में काफी उत्साही धूम धाम से मनाया जाता है , वही दिल्ली के पत्रकार सह समाजसेवक एहसान अंसारी जो हमेशा अपने अच्छे कार्य करने के लिए किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते है , पत्रकार एहसान अंसारी हर साल छोटी दीपावाली के दिन गरीब अनाथ बेसहारा जरूरतमंद लोगों के बीच जाते है और उनको मिठाई कपड़े देकर दीपावाली विश करते है, इस बार भी पत्रकार एहसान अंसारी दिल्ली के एनजीओ सक्सेस फाउंडेशन के साथ मिलकर दिल्ली के कई जगह पर उन लोगो तक पहुंचे जिनकी जिंदगी सड़क किनारे झुगियों में रहते है जिनका कोई आसियाना नही , बच्चो बुजुर्गो सभी को मिठाई कपड़े गर्म कपड़े कंबल जैकेट वितरण किए। एहसान अंसारी ने कहां जब हर साल में ऐसे जगह पर आता हु दीपावली मिठाई गिफ्ट लेकर तो छोटे छोटे बच्चो बुजुर्गो माताओं के चेहरे पर इतनी खुबसूरत मुस्कान देकर मुझे बड़ा सुकून मिलता है माताओं बुजुर्गो जब मेरे सर पर हाथ रखकर दुआ देती है तो दुनियां की सबसे बेहतरीन गिफ्ट मुझे मिलता है मां की दुआ। वही पत्रकार एहसान अंसारी ने कहा में सिर्फ एक जरिया हु हर साल की तरह इस बार भी मुझे इस काम में कई लोगो ने सहयोग किया है । में सभी को धन्यवाद देता हु जो हमेशा ऐसे कामों में मेरा सहयोग करते है ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!