श्री बंशीधर नगर: बंशीधर महोत्सव को लेकर मंत्री मिथिलेश ने की उच्च स्तरीय बैठक, बोले मंत्री- आयोजन का उद्देश्य बंशीधर मंदिर को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाना
श्री बंशीधर नगर : बंशीधर महोत्सव को लेकर सूबे के पेयजल व स्वक्षता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अनुमंडल कार्यालय के सभागर में जिले के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए। मंत्री ने कहा कि महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहतर हो ताकि महोत्सव की एक अलग पहचान बने। इसके लिए प्रशासन को व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। इस दौरान मंत्री ने महोत्सव की रूपरेखा के बारे में जानकारी लिया। मंत्री ने कहा की आयोजन का उद्देश्य बंशीधर मंदिर को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाना है। महोत्सव के दौरान देश के बेहतर कलाकारों को बुलाने की बात कही। उन्होंने सभी विभागों से क्रमवार तैयारियां का जायजा लिया। कहा कि महोत्सव में बिजली, स्वास्थ्य, पेयजल विभाग सहित अन्य विभागों का महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी लोग जिम्मेवारी से अपने काम मे लग जाये। बिजली विभाग के पदाधिकारियों को महोत्सव के दौरान 24 घन्टे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नगर पंचायत को मंदिर परिसर के साथ शहर की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। मंत्री को इस दौरान बंशीधर मंदिर ट्रस्ट के लोगो ने बताया कि मंदिर की पेंटिंग और प्रसाद वितरण उनके द्वारा किया जाएगा। बैठक के दौरान कलाकारों के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। एसडीओ ने मंत्री को बताया कि महोत्सव के दिन व्यवसायियों द्वारा रथ यात्रा निकालने और शाम में शहर को जगमग करने के लिए दीप वितरण किया जाएगा। बैठक के दौरान अभी तक शहर के कई कार्यालयों और रेलवे स्टेशन का नाम श्री बंशीधर नगर नही होने पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही श्री बंशीधर नगर नाम करने की घोषणा की जाएगी। डीसी डीडीसी राजेश कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, एसडीओ आलोक कुमार, गढ़वा एसडीओ राज महेश्वरम, एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कांत, नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी, उपाध्यक्ष लता देवी, थाना प्रभारी नीतीश सिंह, बीडीओ श्रवण राम, सीओ अरुण मुंडा, मजिस्ट्रेट अजय तिर्की, बंशीधर-सूर्य मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव सहित कई लोग मौजूद थे।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि बंशीधर महोत्सव कराने का उद्देश्य बंशीधर मंदिर को राष्ट्रीय ही नही बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है। इसके लिए सीएम हेमन्त सोरेन ने श्री बंशीधर नगर वासियों को महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा देकर श्री बंशीधर नगर और जिलेवासियों की मांग को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर में 32 मन शुद्ध सोने की प्रतिमा है जो पूरे विश्व मे कही नही है। लेकिन प्रचार-प्रसार नही होने के कारण मंदिर का विकास नहीं हो सका है। अब सीएम ने बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा देकर विश्व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम किया है। मंत्री ने कहा कि इस बार का महोत्सव सफलतम महोत्सव होगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव को लेकर प्रशासन की तैयारी चल रही है।