Advertisement

सगमा: किसानों के लिए सरसों बीज उपलब्ध: रमोद

Share

सगमा :प्रखण्ड स्थित नोडल पैक्स बीरबल में किसानों के लिए सरसों बीज उपलब्ध हो गया है ।
उक्त जानकारी देते हुए पैक्स अध्यक्ष रमोद प्रसाद ने बताया कि उक्त बीज दो प्रजातियों में उपलब्ध है । जिसमे तोरिया एवम p 31 के नाम से जाना जाता है ।इसके किए किसान भाइयों से अपील है कि बीज लेने के लिए किसान का आधार कार्ड व लगान रसीद के साथ लेकर पैक्स में रजिस्ट्रेसन करा उक्त बीज ले सकते है । उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा पचास प्रतिसत अनुदान पर 54 रुपया पचास पैसा के दर से प्राप्त कर सकते है । किसान भाई समय से बीज लेकर सरसो की बुआई सुरुकर अपनी आए को बढ़ा सकते हैं ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!