रमना: दशहरा पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर सदस्यों की बैठक
रमना:प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दशहरा पूजा को लेकर दिनेश गुप्ता के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य रूप से वार्षिक दशहरा पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर सदस्यों के बीच विस्तार से चर्चा की गई.जिसमें मुख्य रुप से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर को फूल व डेकोरेशन से सजाने, विधिवत पूजा पाठ कराने, समुचित लाइट एवं साउंड की व्यवस्था करने सहित साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों पर सहमति बनी. इसके अलावा सप्तमी से विजयादशमी तक महाभंडारा कराने का निर्णय लिया गया.वही माह के 20 सितंबर को पुनः एक बैठक करने का निर्णय लिया गया. मौके पर कोषाध्यक्ष बबलू गुप्ता,उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, मुन्ना प्रसाद,रविंद्र गुप्ता,ललन गुप्ता,विक्की कुमार,गुड्डू प्रसाद, सतेंद्र प्रसाद, संजय प्रसाद,चंद्रिका ठाकुर,मिटू कुमार,मुकेश कुमार,मनोज कुमार पांडेय, सहित अन्य लोग मौजूद थे.