भवनाथपुर: अज्ञात लोगों द्वारा विद्यालय का थोड़ा गया ताला
भवनाथपुर: भवनाथपुर बुनियादी विद्यालय के प्रचार्य विजय कुमार ने थाने में आवेदन देकर विद्यालय के कम्प्यूटर कक्ष में अज्ञात लोंगो के द्वारा ताला तोड़कर वायरिंग व समान क्षतिग्रस्त करने की लिखीत सूचना दिया है ।विजय कुमार ने कहा है कि विद्यालय में आई टी सी के तहत कम्प्यूटर लगाने का कार्य चल रहा है जिसमे विद्यालय में दो दिनो की छुटी के बाद गुरुवार को विद्यालय खुलने पर देखा कि कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर उसके वायरिंग ,स्पीकर ,बुफर व अन्य समान क्षतिग्रस्त कर दिया गया है ।
बताते चले कि इसके पूर्व भी विद्यालय परिसर में मध्यह्न भोजन का रखा चावल की चोरी ,बीआरसी कार्यालय में कम्यूटर बैट्री सोलर की चोरी के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्थानही होने के कारण आये दिन चोरी की घटना घट रही है ।जबतक इन कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था नही लगाया जाता तब तक इस प्रकार की घटना पर प्रसाशन के भरोसे अंकुश लगना सम्भव नही है ।