श्री बंशीधर नगर: सविमं में राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित
श्री बंशीधर नगर : सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा एलकेजी एवं यूकेजी के भैया बहनों की राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कुल 55 भैया बहनों ने अपने घर से राधा और कृष्ण का रूप धर प्रतियोगिता में ऑनलाईन भाग लिया। प्रतियोगिता में बहन काजल कुमारी और आफरीन खान राधा रूप सज्जा तथा भैया हर्षित कुमार और आदिप कुमार कृष्ण रूप सज्जा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने सफल प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
प्रधानाचार्य श्री पाठक ने कहा कि इस ऑनलाईन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के माता-पिता की अहम भूमिका रही। उन्होंने पूरी तैयारी और तन्मयता से भैया बहनों को तैयार किया, उन्हें भी बधाई। ऑनलाईन कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य आरती श्रीवास्तव, रेणु कुमारी, नीति कुमारी, सुप्रिया कुमारी, रेणु पाठक, पूजा कुमारी सहित सभी आचार्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।