स्कूल में पिस्टल लहराने वाले बच्चे भेजे गये बाल सुधार गृह
श्री बंशीधर नगर : पुलिस ने प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिलासपुर में पिस्टल लहराने वाले बच्चों को पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह मेदिनीनगर भेज दिया है।
गुरुवार को थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पिस्टल के साथ थाना लाये गये दोनों बच्चों को पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह में मेदिनीनगर भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के पास से एक पिस्टल, एक मिस्फायर गोली, दो मोबाईल एवं एक अपाची बाईक बरामद किया गया है। दोनों बच्चे नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के मकरी गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि बिलासपुर बैरियर के समीप एक माह पहले लावारिस हालत में पिस्टल मिला था। वे लोग पिस्टल के साथ फोटो खिंचवाने के उद्देश्य से झरना के पास जा रहे थे। इसी बीच विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र को फोन आया कि विद्यालय में पैसा का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद बाईक से दोनों बच्चे स्कूल पहुंचे थे। स्कूल में राशि मिलने में विलंब होने के कारण उक्त छात्र ने प्रधानाध्यापक एवं समिति के अध्यक्ष के साथ नोकझोंक किया था। अंत में उसने आवेश में आकर स्कूल से बाहर निकला और पिस्टल लहराते हुये भाग खड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि स्कूल के हेडमास्टर के द्वारा इसकी सूचना दिये जाने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को थाना ले आई। जांच के बाद दोनों बच्चों को बाल सुधार गृह में मेदिनीनगर भेज दिया गया। प्रेसवार्ता के दौरान थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, पुअनि विक्की कुमार एवं सुनील दास मौजूद थे।