सगमा: बिजली करंट की चपेट में आने युवक की मौत
सगमा :धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा निवासी नागेन्द्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र बिदवनत कुमार यादव की मौत बेस्ट बंगाल कलकत्ता रानाघाट में बिजली करेंट के चपेट में आने से हो गया।जानकारी अनुसार बिदवनत कुमार यादव पिछले कुछ माह पूर्व वेस्ट बंगाल कोलकाता के राणाघाट में के सी सी लिमिटेड कम्पनी में कार्य करता था। जो प्रत्येक दिन की भांति शुक्रवार को भी काम पर गया। ईसी बिच मशीन के बाइंडर तेंतीस हजार बिजली के प्रवाहित करंट में शट जाने से घटनास्थल पर ही बिदवनत कुमार की मौत हो गई । बिदवनत कि शव अपने पैतृक गांव सगमा शनिवार को दोपहर तक आने की संभावना है । इधर मौत की सूचना पाकर परियों के रो-रो कर बुरा हाल हुआ है।