GARHWA: बिना काम कराये ही पैसे की निकासी,पूर्व मुखिया देवंती देवी पर अनियमितता का आरोप
अतुलधर दुबे
गढ़वा: प्रखंड के संग्रह पंचायत अंतर्गत जमरही गांव के ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया देवंती देवी पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया सैकड़ों ग्रामीण ने बताया कि गांव के ही नरेश मिस्त्री के खाता संख्या 24 और प्लॉट संख्या 825 में 2021 में 100 /100 का तालाब पास हुआ उक्त योजना में दो लाख 94 हजार राशि की निकासी कर लिया गया जब की योजना पर काम नहीं किया गया ग्रामीणों ने बताया कि नरेश को उक्त योजना की जानकारी भी नहीं था ग्रामीणों ने बताया कि 2021 में नरेश मिस्त्री मुखिया के पास तालाब योजना लेने हेतु गए हुए थे जहां मुखिया देवंती देवी की ओर से योजना की एवज में राशि की मांग की गई जब नरेश मिस्त्री के द्वारा राशि नहीं दिया गया तो योजना नहीं देने की बात कह कर अपने घर से भगा दिया उसके कुछ दिन बाद गांव के ही इमामुद्दीन अंसारी ने नरेश मिस्त्री से उक्त योजना देने के लिए रशीद और आधार कार्ड सहित कुछ नगद की मांग की नरेश मिस्त्री ने इमामुद्दीन अंसारी को सभी कागजात और पैसे दिया । उप योजना के बारे में नरेश मिस्त्री ने कई बार मुखिया और इमामुद्दीन अंसारी से पूछा कि लोगों ने कहा कि अभी योजना की स्वीकृति नहीं मिली है 2022 में जुलाई में गांव के ही लोगों से सूचना मिली कि नरेश मिस्त्री के खेत में तालाब का निर्माण किया गया है जिसका भुगतान भी हो चुका है नरेश को उक्त योजना की जानकारी मिली तो परिवार में हड़कंप मच गया परिवार वालों ने ग्रामीणों को दिया ग्रामीणों ने बताया कि जब नरेश मिस्त्री तालाब के बारे में जानकारी लेने मुखिया के पास गय तो मुखिया ने डांट फटकार कर वहां से भगा दिया उक्त मामले की शिकायत राम नरेश ने डीसी गढ़वा को भी आवेदन देकर किया पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अगर पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर पूर्व मुखिया देवंती देवी पर कार्रवाई नहीं की गई तो गांव के तमाम लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करेंगे ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत में भ्रष्टाचार का यह नया योजना नहीं है पंचायत के कई योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है 2020 से 21 तक के तमाम योजनाओं की जांच की गई तो व्यापक भ्रष्टाचार का उजागर होगा हंगामा करने वालों में बीरबल चौधरी इसहाक खान तनवीर खान शेख रियाज अरशद अंसारी सरजू प्रसाद शर्मा गोपाल शर्मा उमेश शर्मा मुमताज खान रविंद्र शर्मा नसीम खान मोहम्मद नेहाल, फहीम अंसारी सुमन कुमार आफताब अंसारी, रियाज अंसारी का सुदीन अंसारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे