Advertisement

श्री बंशीधर नगर: अनुमंडल मुख्यालय में धूमधाम से मनी सरस्वती पूजा

Share

श्री बंशीधर नगर: विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना के साथ बसंत पंचमी का त्योहार पूरे अनुमंडल क्षेत्र में उल्लासपूर्ण माहौल में हुआ। इस दौरान शिक्षण संस्थानों, युवा क्लबों एवं देव मंदिरों में परंपरानुसार पूजा अनुष्ठान आयोजित किया गया। ब्लॉक मोड़ स्थित प्रगति किशोर क्लब, बाज़ार स्थित सक्सेस कोचिंग सेंटर, सरेह स्थित मॉर्डन पब्लिक स्कूल, हेन्हो मोड़ स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल, बंशी वेली स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर विशुनपुर सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा की विशेष धूम रही। इन संस्थानों में पूजा पंडाल को भव्य रूप से सजाकर वहां मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी थी। सुबह दस बजे से शुरू हुई पूजा लगातार शाम तक चलती रही। इस दौरान पूजा पंडालों में गूंजते मंत्रोच्चार एवं भक्तिपूर्ण गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसंत पंचमी की काफी चहल-पहल रही। जगह-जगह स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं के दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी रहा। स्थानीय मंदिरों में भी सुबह से ही पूजा के लिए भक्तों की कतार लगी रही। इधर इस मौके पर विभिन्न नाट्य संस्थाओं एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जहां कलाकारों ने अपनी कला प्रतिभा का जलवा बिखेरा। अनुमंडल के सगमा, धुरकी, खरौंधी, रमना, विशुनपुरा, केतार प्रखंड के गांव और कस्बों में सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर भव्य एवं आकर्षक पंडाल बनाये गये थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!