Advertisement

जेएसएलपीएस के प्रखंड सामुदायिक समन्वयक उमेश कुमार एवं रेणू देवी के साथ मारपीट, मामला थाना पहुंचा

Share

 

  • घटना विगत बुधवार को मझिगवां पंचायत भवन के पास हुई

 

 

 

 खरौंधी: विगत बुधवार को खरौंधी थाना क्षेत्र के मझिगवां पंचायत भवन के पास जेएसएलपीएस के प्रखंड सामुदायिक समन्वयक उमेश कुमार एवं सक्रिय महिला सदस्य रेणु देवी के साथ जेएसएलपीएस के सक्रिय सदस्य मायावती देवी के द्वारा मारपीट करने का मामला थाना पहुंचा. इस बीच जेएसएलपीएस के उमेश कुमार एवं रेणू देवी के द्वारा दिए गए आवेदन पर कारवाई नहीं होने पर गुरुवार को जेएसएलपीएस की दो दर्जन से अधिक महिलाएं कारवाई की मांग को लेकर खरौंधी थाना पहुंची.इसबीच महिलाओं ने प्रखंड सामुदायिक समन्वयक एवं सक्रिय महिला सदस्य के साथ हुई मारपीट के बाद कारवाई नहीं होने पर विरोध जताया.जेएसएलपीएस की महिलाओं ने बताया कि घटना बुधवार को हुई है.लेकिन आवेदन देने के 24 घंटे के बाद भी एफआईआर नहीं हुआ है.इसलिए हमलोग थाना पर पहुंचे थे. लेकिन थाना प्रभारी जांच मे कहीं और गए हुए थे. एसआई सुनील दास से हमलोग आवेदन का रिसिभिंग मांग रहे थे लेकिन वे नहीं दे रहे थे. इस कारण हमसभी महिलाओं मे आक्रोश था.इसबीच एएसआई सुनील दास को इन महिलाओं को समझाने मे काफी मशक्कत करना पड़ा. साथी आवेदन का रिसीविंग कॉपी भी दिए .इस बीच आरोपी महिला सदस्य मायावती देवी को अपना पक्ष रखने के लिए खरौंधी थाना बुलाया गया.इसके बावजूद मामला शांत नहीं हुआ.महिलाओं ने आरोपी महिला पर कारवाई करने की मांग करते रहें

 

क्या है मामला– विगत बुधवार को मझिगवां पंचायत भवन के सामने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान सक्रिय महिला सदस्य मायावती के द्वारा पिछले तीन वर्षो का बकाया वेतन मांगा गया.इसके अलावा मायावती को जेएसएलपीएस मे काम नहीं करने दिया जा रहा था.इसको लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था.

 

इस संबंध मे सामुदायिक समन्वयक उमेश कुमार ने बताया कि मझिगवां मे सखी मंडल के दो सौ से अधिक सदस्यों के बीच कार्यक्रम चल रहा था.इसी बीच सखी मंडल की सक्रिय महिला सदस्य मायावती देवी ने दो लोगों के साथ आकर हमलोंगो के साथ मारपीट करने लगीं.

 

इधर सखी मंडल की आरोपी महिला मायावती देवी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम मे हमारी कोई बात सुनी नहीं जा रही थी.कई दिनों से मै बिमार थी.जिसके कारण हमको इनलोंगो के द्वारा हटा दिया गया था.मै अपना तीन वर्ष का बकाया वेतन की मांग कर रही थी.लेकिन उमेश एवं रेणू ने धक्का मारा गया.

 

इस संबंध मे सीएलएफ अध्यक्ष रेखा देवी ने बताया की आरोपी महिला पर कारवाई होनी चाहिए ।

 

इस संबंध मे थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंदुरिया ने बताया कि आवेदन थाना मे मिला है.जांचोपरांत कारवाई की जाएगी.

इस मौके पर जेएसएलपीएस की महिलाओं मे नेहा कुमारी, बिंदा देवी, बबीता देवी, रूपा कुमारी, कुंती देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी, नेहा देवी, रीना देवी, सुजान्ती देवी, पिंकी देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!