Advertisement

पुलिस गश्ती टीम देखते ही बीच रास्ते बालू गिरा ट्रैक्टर छोड़ भागा चालक, ट्रैक्टर जब्त

Share

रात के अंधेरे में सोन और पंडा नदी से दर्जनों ट्रैक्टर करते हैं बालू का अवैध खनन

 

खरौंधी पुलिस की गश्ती दल ने अवैध बालू लदे एक ट्रैकटर को पकड़ा है। पकड़ा गया ट्रैक्टर चौरियां पंडा नदी से अवैध उत्खनन का बालू ले जा रहा था। इस दौरान पुलिस गश्ती टीम को देखते ही ड्राइवर ट्रैक्टर के ट्रॉली में लदे बालू को रास्ते में गिराकर ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया। फिर पुलिस की गश्ती टीम द्वारा खाली ट्रैक्टर को पकड़कर थाना लाया गया। अवैध उत्खनन के आरोप में पकड़ा गया ट्रैक्टर चौरियां गांव का बताया जा रहा है। इस संबंध में खरौंधी थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया ने बताया कि बालू के अवैध उत्खनन के आरोप में पकड़े गए ट्रैक्टर के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई हेतु अंचल अधिकारी खरौंधी को पत्राचार किया गया है। उन्होंने कहा कि नदियों से बालू का उत्खन नहीं हो दिया जाएगा। जो भी उत्खनन करते पकड़ा जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि प्रखंड के खोखा सोन नदी, तोरेलावा, अरंगी, चौरिया, गटियरवा व कसियड़वा पंडा नदी से दर्जनों बालू चोर ट्रैक्टर संचालकों द्वारा बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। रातभर बालू चोरों का सूचना तंत्र मोबाईल लेकर आवाजाही के रास्ते में जगह- जगह तैनात रहता है। किसी प्रकार के गतिविधि/मुवमेंट को देखते ही नदी से अवैध बालू की निकासी कर रहे ट्रैक्टरों को सूचित कर देते हैं। बालू चोरों के इस सूचना तंत्र को अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों की आवाजाही के रास्ते में पुरी रात सहज ही देखा जा सकता है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!