वीर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि मेरी माटी मेरा देश-लवली गुप्ता
झारखंड प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता लवली गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पांकी विधानसभा के कई गांव में घर-घर से मिट्टी संग्रह किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लवली गुप्ता ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्पना आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.देश के लिए शहीद हुए जवानों के सम्मान में यह मिट्टी दिल्ली के अमृत वाटिका के निर्माण में डाला जाएगा.भारत के उत्सव के लिए शहीदों ने अपने प्राणों को बलिदान कर दिया, यह कार्यक्रम उनके लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.एक-एक दिन समय का प्रतिक्षण जीवन का प्रत्येक कन मातृभूमि के लिए जीना और देश की अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प आजादी के दीवानों की हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.कार्यक्रम को भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सरवन रजक, उपमुखिया संतोष गुप्ता, छोटू गप्ता, सुमित सिंह ,अखिलेश ठाकुर, गीता सिंन्हा,बैजनाथ गुप्ता,रितेश गुप्ता धीरज भुईयां सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाए व पुरुष कार्यक्रम में उपस्थित थे.