रमना: न्यू युवा कल्ब श्री दुर्गा पुजा महोत्सव पूजा समिति के तत्वधान में रामलीला नाटक मंचन का आयोजन
रमना
प्रखंड अंतर्गत कर्णपुरा न्यू युवा कल्ब श्री दुर्गा पुजा महोत्सव पूजा समिति के तत्वधान में रामलीला नाटक मंचन का आयोजन का शुरुवात जीप अध्यक्ष शांति देवी,थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा,मुखिया अजीत कुमार पांडेय, बीडीसी प्रमोद कुमार गुप्ता व क्लब के अध्यक्ष टोनी साहू ने संजुक्त रूप से फीता काटकर तथा पूजा पाठ का किया.इस अवसर पर जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा की दुर्गा पूजा के अवसर पर रामायण कथा जैसे पुरानी संस्कृति को नाटक मंचन के रूप में दिखाने का बीड़ा जी कल्ब के द्वारा उठाया गया है वह सराहनीय है.उन्होंने कहा की दशहरा पूजा असत्य पर सत्य का जीत का प्रतीक है.जिसे हमसभी को मिलजुलकर मनाने की जरूरत है.थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने लोगो को दशहरे जैसे पर्व को शांति, सदभाव से मनाने की अपील की.वही मुखिया अजीत पांडेय ने पुरषोत्तम राम जैसे भगवान के मार्ग पर अपने जीवन में उतारने की अपील की.इस अवसर पर मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर कमिटी के द्वारा सम्मानित किया गया.इस अवसर पर उपाध्यक्ष जितेंद्र पासवान,सचिव सुनील कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता,प्रवक्ता नीरज कुमार गुप्ता,व्यवस्थापक बृजेश ठाकुर के साथ न्यु युवा क्लब के सदस्य गण और श्रद्धालु भक्तगण हजारों की संख्या में उपस्थित थे.