Advertisement

भवनाथपुर: अंचल कार्यालय में पदस्थापित सीआई विभुती नारायण सिंह के कार्य प्रणाली के विरुद्ध मामला पकड़ते जा रहा तुल, जानिए मामला!

Share

भवनाथपुर : अंचल कार्यालय में पदस्थापित सीआई विभुती नारायण सिंह के कार्य प्रणाली के विरुद्ध मामला तूल पकडते जा रहा है. जिसमे जन प्रतिनिधियों से लेकर अन्य ग्रामीणों में भारी आक्रोश है बताते चले कि 15 दिन पूर्व भवनाथपुर पंचायत समिति सदस्य चंदन ठाकुर के द्वारा पांच दशक पूर्व से रहे बाजार समिति के जमीन पर निजी व्यक्ति का खुटा गाड़ी किए जाने के विरुद्ध समन्धित विभाग से पत्राचार कर शिकायत किया गया था तो तीन दिन पूर्व झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज यादव के द्वारा सीआई के विरुद्ध अंचलाधिकारी एवं उच्च अधिकारी से की गई थी। अब नए मामला भवनाथपुर बुका निवासी अनुज राउत पिता नंदकुमार राउत के द्वारा जनता दरबार मे उपायुक्त से मिल कर सीआई के द्वारा जमीनी विवाद में हेरा फेरी करने व प्रताड़ित करने को लेकर लिखित शिकायत की गई है। दिए आवेदन में अनुज राउत ने उल्लेख किया है कि मेरा पूर्व से कच्चा मकान था जो छतिग्रस्त हो रहा है उसी से सटे अपने हिसे में दो कमरे का पका मकान चार फीट जोड़ाई कर लिया था। इसी बीच एक माह पूर्व मेरे दूर के पटीदार रामभजन राउत ,पिता दलू रावत ,दीपक यादव पिता किशुन देव यादव के द्वारा श्री बंसीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी के पास लिखित शिकायत की गई थी। जिसके आलोक में भवनाथपुर अंचल कार्यालय द्वारा जांचों उपरांत मुझे गृह कार्य करने का मौखिक आदेश दिया गया। पुनः मै घर का कार्य निर्माण शुरू किया। परन्तु बीते 9/9/23 दिन रविवार को सीआई विभूति नारायण सिंह के द्वारा पुलिस प्रसाशन के साथ पहुंच कर निर्माण कार्य बंद करा दिया गया। पूछे जाने पर बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी के लिखित आदेश पर कार्य बंद कराया जा रहा है। जब मैने लिखित आदेश की प्रतिलिपि मांगा तो उनके द्वारा कहा गया कि सोमवार को कार्यालय में आकर ले लेना। सोमवार को अंचल कार्यालय में सीआई के द्वारा बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी के बजाय सीआई के आदेश पर कार्य बंद कराया गया है। और दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि जहां जाना है जाओ जमीन का मालिक हम है जो चाहेंगे वही होगा। इस तरह से बिना लिखित आदेश के एक माह से मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। सीआई विभूति नारायण सिंह भवनाथपुर बस्ती के स्थाई निवासी भी है और इनके द्वारा अन्य कई लोंगो को भी जमीनी विवाद में धन बल के साथ प्रताड़ित किए जाने की जानकारी है ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!