Advertisement

खरौंधी: जिप सदस्य धर्मराज पासवान ने खरौंधी प्रखंड की कई समस्याओं के समाधान की मांग किया

Share

खरौंधी: जिला परिषद की बैठक में जिप सदस्य धर्मराज पासवान ने खरौंधी प्रखंड की कई समस्याओं के समाधान की मांग किया ।जिसमें खरौंधी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने प्रखंड क्षेत्र से जुड़ी अनेक मूलभूत समस्याओं के निवारण को लेकर कई मांगों को सदन के समक्ष उठाया। इनमें प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में चारदीवारी में के निर्माण एवं शुद्ध पेयजल व्यवस्था कराए जाने की मांग की। खरौंधी उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की पदस्थापित करना जिससे कि खरौंधी प्रखंड के 70000 आबादी को तत्काल प्राथमिक उपचार हो सके। साथ ही डोमिनी बराज के डूब क्षेत्र के किसानों का मुआवजा का भुगतान कराते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ करने करने की भी मांग किए । खरौंधी बाजार के दोनों तरफ नाली निर्माण कराने की मांग की। खरौंधी प्रखंड के दिव्यांग के लिए खरौंधी में ही कैंप लगाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र देने, खरौंधी प्रखंड में वर्षों पूर्व वृद्ध लोगों के लिए वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाए, लेकिन तकनीकी अड़चन के चलते उनके खाते में अभी तक 1 माह का भी पेंशन प्राप्त नहीं हुआ है । अमरोरा के भुइयाँ टोला एवं चंदनी पंचायत भवन में थाना के पीछे विवाह बांध टोला में विद्युतीकरण करने एवं आदि मांगों को बैठक में रखें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!