Advertisement

सगमा:मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों एंवग्रामीणो को दिलायी गई देशभक्ति की शपथ

Share

 

श्यामबच्चन यादव

 

 

सगमा:मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सगमा प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने पंचायतों से लाई गई मिटी को बीडीओ को समर्पित किया ।

बताते चलें कि शानिवार को प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री के पंच प्राण लिखे सिलाफ़कम का अनावरण मुखिया के द्वारा किया गया इसके पश्चात मिटी से भरे कलश को सोभा यात्रा के रूप में गाजे बाजे के साथ प्रखंड कार्यलय पहुँचकर मिटी से भरे कलश को बीडीओ सत्यम कुमार को सुपुर्द किया गया ।

बीडीओ के द्वारा मिट्टी को बड़े ही गर्म जोशी के साथ ग्रहण किया ।

मिट्टी ग्रहण के पश्चात प्रखंड परिसर में सभी प्रखंड कर्मियों व मुखिया के साथ पहुँचे ग्रामीणों को बीडीओ सत्यम कुमार ने पंच प्राण में उलिखित देस भक्ति से ओत प्रोत पंच प्राण स्लोगन को पढ़कर सपथ दिलाई गई ।

इस अवसर पर बीडीओ सत्यम कुमार ने अपने संछिप्त संबोधन में कहा कि आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि प्रखंड के सभी गांव व अमृत सरोवर से एकत्रित मिट्टी को प्रखंड से जिला जिला से राज्य के बाद सीधे दिल्ली भेजा जाएगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी मुखिया प्रखंड कर्मी के साथ ग्रामीण जनता को हम दिल से नमन करते हैं ।

इस मौके पर अन्य ग्रामीणों के साथ मुख्यरूप से प्रखंड ,प्रमुख अजय कुमार गुप्ता उप प्रमुख अर्जुन पासवान सगमा मुखिया तेजलाल भुइयां,उप मुखिया मंगलेश यादव,कटहर कला मुखिया कलावती देवी ,सोनडीहा मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत यादव ,बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा , घघरी मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम,मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, प्रखण्ड कर्मियों में रविरंजन कुमार अजित कुमार सूर्यदेव सिंह प्रभास पांडेय सुरेंद्र ठाकुर प्रधान सहायक चोंहस एक्का ,बालेवर यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!