Advertisement

भवनाथपुर: दो साल से सिर्फ कागजों पर चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र

Share

भवनाथपुर :- प्रखण्ड क्षेत्र में पर्यवेक्षिका के लापरवाही के कारण आंगनबाड़ी केंद्र को सेविका सरस्वती देवी एवं सहायिका पुनिया देवी के द्वारा मनमानी ढंग से आंगनबाड़ी केंद्र को चलाया जा रहा है। प्रखण्ड के कैलान पंचायत के मंगरदह आंगनबाड़ी केंद्र कागजो पर पिछले दो साल से चल रहा है। ग्रामीणों ने सेविका के सामने हीं आंगनबाड़ी केंद्र के पोल खोल दी। ग्रामीणों ने कहा कि सेविका सहायिका द्वारा पिछले दो साल से आंगनबाड़ी केंद्र खोला हीं नही जा रहा हैं सेविका प्रतिदिन ड्रेस पहनकर आकर आंगनबाड़ी केंद्र के पास कपड़े धोती है और चली जाती है। जबकि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में तिस बच्चे का नामांकन है। जब सेविका सरस्वती देवी से पूछा गया तो उसके बताया कि जब से महुआ का सीजन शुरू हुआ है तब से ही बच्चे नही आ रहे हैं जब सहायिका के बारे में पूछा गया तो सेविका ने बोली वो घर मे है वहीं पर्यवेक्षिका के आने की बात पूछा गया तो बोली कि हमको नही पता कि कब आई थी। इस संबंध में जब पर्यवेक्षिका रिंकी कुमारी से पूछा गया तो बोला गया कि हमको जानकारी नही है कि आंगनबाड़ी केंद्र खुल रहा है कि नही। जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे।

 

*क्या कहते हैं बीडीओ*

 

इस संबंध में जब सीडीपीओ सह बीडीओ जयपाल महतो से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमको इसकी जानकारी नहीं है जांचोप्रान्त पर्यवेक्षिका एवं सेविका पर कारवाई करेंगे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!