Advertisement

गढ़वा: सांसद बीड़ी राम मिले रेल मंत्री अश्विनी से, नगर ऊँटारी रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्स्प्रेस ठहराव का किया मांग ।

Share

गढ़वा: सांसद विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से जुड़ी पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता की अति महत्वपूर्ण मांगों पर विस्तृृत चर्चा की। उन्होंने रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12453/12454 अप/डाउन का नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर ठहराव,अंदरगामी पुल LHS का निर्माण कराने।उदाहरणार्थः-पलामू जिला अंतर्गत विश्रामपुर प्रखंड के लालगढ़, पजरीकला, हैदरनगर प्रखंड के डाली, हुसैनाबाद प्रखंड के कजरात नावाडीह, सदर प्रखंड बुढ़वापीपर, बखारी एवं गढ़वा जिला अंतर्गत गढ़वा प्रखंड के सोनपुरवा, नगर उटारी प्रखंड के अहिरपुरवा, मेराल प्रखंड के कुम्भी, ट्रेन सं0 03360/03359 वाराणसी-बराकाकाना बीडीएम का परिचालन बंद को प्रारम्भ करने एवं इसके साथ ही ट्रेन संख्या 03603/03604 बरवाडीह चुनार पैसेंजर ट्रेन जो कोरोना काल से ही बंद है। उक्त दोनों ट्रेनों के बंद होने से जनता को आवागमन में हो रही कठिनाईयों को देखते हुए दोनों का परिचालन प्रारम्भ करने का अनुरोध किया। इस मामले पर रेल मंत्री ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12453/12454 का नगर उंटारी में ठहराव, उपरोक्त वर्णित स्थानों पर अंदरगामी पुल LHS का निर्माण, ट्रेन सं0 03360/03359 वाराणसी-बराकाकाना बीडीएम एवं ट्रेन संख्या 03603/03604 बरवाडीह चुनार पैसेंजर ट्रेन को चलाने पर सहमति जतायी है। उम्मीद है कि बहुत जल्द जनता को आवागमन में हो रही कठिनाईयों से निजात मिल सकेगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!