Advertisement

रमना: शिव मंदिर में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र यज्ञ का आयोजन कल से कलश यात्रा के साथ शुरू

Share

रमना
प्रखंड के भागोडीह पंचायत अंतर्गत चुंदी गांव रमना डंडई मुख्य सड़क के समीप बाबा चुंदेश्वर नाथ पहाड़ी में शिव मंदिर में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र यज्ञ का आयोजन कल से कलश यात्रा के साथ शुरू हो जाएगी.जिसका मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.रविवार को विशाल कलश यात्रा मंदिर परिसर से होते हुए फटहा नदी से जल भरकर पुनः मंदिर में कलश स्थापना कर यज्ञ पूजन के साथ पूजा पाठ शुरू कर दी जाएगी.जिसके पश्चात 23 जनवरी को पंचांग पूजन, पूजा तथा प्रवेश पूजन की जाएगी.24 जनवरी दिन मंगलवार को अग्नि स्थापना,26 जनवरी को शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा एवं 27 जनवरी को पूर्णाहुति के साथ महा भंडारा का आयोजन कराया जाएगा.इस दरम्यान बाहर से आए हुए संत महात्माओं के द्वारा राम कथा का प्रवचन कराया जाएगा.इस कार्य को सफल बनाने में अध्यक्ष संतोष साह,उपाध्यक्ष रामप्यारे प्रजापति,सचिव प्रमोद कुमार सिंह, उपसचिव विष्णु देव प्रजापति, कोषाध्यक्ष गुलाबचंद साह, उप कोषाध्यक्ष रमेश साह,वहीं कमेटी के रूप में शंभू यादव,महेंद्र पाल, रामजन्म परहिया,एस कुमार प्रजापति,लालमुनि साह,अशर्फी साह,सूचना एवं वीडियो कास्टिंग प्रभार के रूप में राकेश विश्वकर्मा,बिरेंद्र पाल, डेकोरेशन एवं साउंड के प्रभारी मोहन साह, अनिल राम,राजू प्रजापति,आदर्श युवा क्लब के सदस्य,कमेटी प्रधान के रूप में धनंजय साह, कालीचरण साह,मंच संचालन के रूप में नागेंद्र पाल,विष्णुदेव प्रजापति आदि ने सराहनीय भूमिका निभा रहे है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!