Advertisement

केतार: प्रखण्ड कार्यालय का बदहाल स्थिति देख उपायुक्त ने लगाया बडिओ को फटकार

Share

केतार : गढ़वा जिला उपायुक्त रमेश घोलप उस समय आग बबुला हों गए जब वे मंगलवार को केतार प्रखंड कार्यालय सह अंचल का अचौक निरीक्षण करने पहुंचे थे। अचानक प्रखंड कार्यालय परिसर में उपायुक्त को देख अधिकारी व कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया,निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय ग्राउंड फ्लोर और प्रखंड कार्यालय फर्स्ट फ्लोर इस्थित फर्स,दीवाल व वाशरूम सहित अन्य जगहो पर गंदगी देखकर बीडीओ मुकेश मछुआ पर बिखर पड़े उन्होंने तत्वकाल 2 दिनों के अंदर साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया। वही निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय ग्राउंड फ्लोर में लगे प्रखंड सह अंचल कर्मी
रोजगार सेवक पंकज सिंह,
नाजिर चंद्रशेखर मिश्रा,PMAKG ऑपरेटर अनूप कुमार,जनसेवक राजीव कुमार,अमीन नवल किशोर तिवारी एवं गार्ड विकास कुमार ठाकुर सहित कुल 6 मोटरसाइकल को जफ़्त करवा कर केतार थाना भेजवाया और थाना प्रभारी को उचित करवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने स्वयं प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी विभागों का रूम में जाकर कर्मियों की उपस्थिति का अवलोकन किया और सभी कर्मियों को एकत्र कर उपस्थिति पंजी सहित अन्य दस्तावेजो का जांच किया और गड़बड़ी पाए जाने पर सभी को बारी-बारी से फटकार लगाते हुए 1 सप्ताह के अंदर अपने कार्यप्रणाली को सुधारने का निर्देश दिया, साथ ही यह भी चेतावनी दिया की जो कर्मी लापरवाही बरतेंगे उन्हें बिल्कुल भी छोड़ा नहीं जाएगा चाहे कोई हो।
उपप्रमुख शंभू सिंह खरवार का तेवर सख्त
उपायुक्त के समक्ष उपप्रमुख शंभू सिंह खरवार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ पर प्रमुख की तरबदारी करने का लगाया आरोप उन्होंने कहा कि 15 में वित्त से अभी तक कौन कौन योजना किया गया और इसका नियमावली क्या है जिसकी कोई भी जानकारी हम लोग को नहीं दी जाती है एवं 1 बार के बाद अभी तक दुबारा कोई बैठक नही बुलवाया गया जिस पर उपायुक्त ने लिखित शिकायत देने के लिए कहा।
अंत में उन्होंने पत्रकारों के सवाल सीमित कर्मी के भरोसे अंचल सह प्रखण्ड कार्यालय, मनरेगा योजना में धीमी गति व विभिन्न योजनाओं में बकाया मटेरियल पेमेंट के में जवाब देते हुए कहां की इन सभी बिंदुओं की जानकारी हम प्राप्त कर चुके हैं बहुत जल्द इन समस्याओं को दूर किया जाएगा गलत कार्य करने वाले लोगो व लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को बिल्कुल भी नहीं छोड़ा जाएगा,हमारा पूरा प्रयास है हर योजनाओ का लाभ प्रत्येक ग्रामीण तक पहुँचे।
बहुत दिनों बाद कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति
उपायुक्त के निरीक्षण के जानकारी मिलते ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जितने भी कर्मी कार्यरत हैं सभी लोग फौरन भागते हुए कार्यालय आकर अपना-अपना उपस्थिति दर्ज करवाएं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने भी यह कहा कि अगर इसी तरह से अधिकारी लगातार निरीक्षण करने आएंगे तो हमारा प्रखंड कार्यालय बिल्कुल सुधर जाएगा और कर्मी समय पर आकर जनता का कार्य करेंगे इस मौके पर प्रमुख चंद्रावती देवी, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी सिंह, समाजसेवी रामविचार साहू सुरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, मुखिया प्रमोद कुमार, मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!