Advertisement

श्री बंशीधर नगर:भारत सरकार का सेल प्रबंधक मजदूरों के साथ बेईमानी कर रहा: केएन त्रिपाठी

Share



श्री बंशीधर नगर: बंशीधर नगर प्रखंड परिसर में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के बैनर तले तुलसी दामन डोलोमाइट माइंस के मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया। सेल के भवनाथपुर व तुलसीदामर खदान के श्रमिकों/कर्मियों से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने, त्रुटिपूर्ण किए गए मजदूरी भुगतान में सुधार और श्रमिकों को मिलने वाले विभिन्न लाभ के मदों में किए गए घोटाले का जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर उक्त प्रदर्शन अयोजित किया गया था।

इस प्रदर्शन में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी और राष्ट्रीय सचिव कन्हैया चौबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मजदूरों ने गोसाईबाग से जुलूस की शक्ल में हाथों में तख्ती लिए मुख्य पथ बस स्टैंड,भवनाथपुर मोड़ से होते हुए प्रखंड परिसर पहुंचे, जहां यह जुलूस धरना में तब्दील हो गया। मजदूरों ने केएन त्रिपाठी जिंदाबाद, मजदूर एकता जिंदाबाद, मजदूरों का भुगतान अविलंब करो, तुलसीदामर डोलोमाइट खदान को चालू करो सहित अन्य नारे लगा रहे थे।

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि भारत सरकार का सेल प्रबंधक मजदूरों के साथ बेईमानी कर रहा है। मजदूरों को आधी मजदूरी देकर आधा पैसा अपनी जेब में रख लिया है। उन्होंने कहा कि आधे से अधिक मजदूरों के मजदूरी का भुगतान ही नहीं किया गया है। उन्होंने यथाशीघ्र मजदूरों का भुगतान कराने की मांग किया।

कन्हैया चौबे ने कहा कि यदि समय रहते मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया तो राज्य सरकार कार्रवाई करें। कहा कि जब तक मजदूरों का भुगतान नहीं हो जाता है, मजदूर चट्टानी एकता के साथ अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन जारी रखेंगे।

धरना को इंटक जिला अध्यक्ष सुशील कुमार चौबे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला हक अंसारी, कांग्रेस के वरीय जिला उपाध्यक्ष व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद तूफानी, खरौंधी बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश रजक, बबन पासवान, ओमप्रकाश चौबे सहित अन्य लोगो ने संबोधित किया। धरना प्रदर्शन के बाद इंटर के राष्ट्रीय सचिव कन्हैया चौबे के नेतृत्व में नेताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!