Advertisement

गढवा के 10 आदिवासी लड़कियों को नौकरी दिलाने के बहाने कश्मीर में बंधक बनाया।

Share



:- गढवा जिला के विभिन्न प्रखंडों के लड़कियों को सिलाई सेंटर में नौकरी दिलाने के बहाने गढवा से दिल्ली और दिल्ली से कश्मीर तक पहुंचा दिया और कश्मीर में सभी लड़कियों का मोबाइल लूट कर बंधक बनाया हैं।

:- रीता का माँ और भाई दोनों ने गढवा एसपी को आवेदन देकर अपनी बेटी का जान बचाने की लगाई गुहार।

अतुलधर दुबे
जी हाँ हम बात गढवा जिला के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कोण मंडरा की रहने वाली शांती कुँवर की बेटी सरिता कुमारी की कर रहे है। सरिता पिछले एक वर्षो से सिलाई सीखने गढवा आयी। उन्होंने पिछले कई महीनों तक घर मे सभी लोगो से बात चीत की उसके बाद सरिता को सिलाई सिखाने वाले लोग उसको ज्यादा पैसा का लालच देकर दिल्ली ले गए ये कह कर की दिल्ली में आपको ज्यादा पैसा मिलेगा। सरिता और उनके साथ 9 लड़कियाँ तैयार होकर निकल गयी। दिल्ली में कुछ दिनों तक रखा गया, उसके बाद कश्मीर भेज दिया गया।

वही सरिता का भाई विकालेश उरांव ने बताया कि मेरी बहन गढवा सिलाई सीखने आती थी लेकिन मुझे ये पता नही है कि कहाँ आती थी और कहाँ रहती थी। हमलोग पड़े लिखे नही है। हमलोग उतना नही जानते है लेकिन सरिता 5 दिसंबर को अपने जीजा सुरेंद्र उरांव के पास फोन की और बताने लगी मेरे साथ ऐसे ऐसे हो गया। हम गढवा सिलाई सीखने आते थे और वहाँ से दिल्ली लाया गया कुछ दिन के बाद हमलोगों को कश्मीर भेज दिया गया है।मेरे साथ 9 लड़कियाँ है सभी लोगों का मोबाइल लूट लिया गया है। मेरे पास छोटा सा फोन है। हम अपना फोन छुपा लिए है।हम बाथरूम में आकर आपसे बात कर रहे है। हमको बचा लीजिए। यहाँ कभी कुछ भी हो सकता है हमको बहुत डर लग रहा। ये सारी बाते अपना जीजा सुरेंद्र उरांव को बताई है। फिर दूसरा फोन 10 दिसंबर को बड़ी बहन के पास की उनसे भी यही बोला गया कि मुझे पता नही है कि हम कहाँ है मुझे बचा लीजिए बहुत डर लग रहा है।

इतना ही नही गढवा जिला के विभिन्न प्रखंडों के लड़कियों को सिलाई सेंटर में नौकरी दिलाने के बहाने गढवा से दिल्ली और दिल्ली से कश्मीर तक पहुंचा दिया और कश्मीर में सभी लड़कियों का मोबाइल लूट कर बंधक बनाया है। जानकारी के अनुसार रीता कुमारी ने अपने परिजनों को दो बार कॉल की उसके बाद उनका फोन बंद बता रहा है।

रीता का माँ और भाई गढवा एसपी को आवेदन देकर अपनी बेटी का जान बचाने की गुहार लगाई है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!