सगमा: अज्ञात बीमारी से लगातार हो रहे पशुओं की मौत, पशुपालकों में चिंता

सगमा: प्रखंड में अज्ञात बीमारी से लगातार हो रहे पसुधन की मौत से पशुपालक के होश उड़ रहे हैं ।
इस संबंध में सबसे अधिक मौत कटहर कला पंचायत में देखने को मिल रहा है इसे लेकर कटहर कला पंचायत के मुखिया कलावती देवी ने दुख जताते हुए जिले के पदाधिकारियो से अविलम्ब रोक लगाने की मांग किया है ।

इस संबंध में पूछे जाने पर पशुपालक राजेन्द्र राम झूलन बैठा गनेसी बैठा जवाहिर राम चन्दन यादव बीरेंद्र प्रसाद रविन्द्र कुमार यादव सीताराम चन्द्रवंसी गुलाब राम श्यामलाल यादव सुनील बैठा ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर डेढ़ दर्जन गाय बैल की मृत्यु हो चुका है जबकि मृत्यु होने का सिलसिला जारी है बीमारी के लक्षण के विषय मे पूछने पर उक्त लोगो का कहना है कि बीमार पसू एकाएक कापने लगते हैं झोला छाप पशू चिकित्सको से ईलाज करने के बाद भी दो से पाँच घण्टे के भीतर पसुओ का दम टूट जा रहा है इस कारण पशुपालक को कुछ समझ मे नहीं आ रहा है कि कौन सा बीमारी है इसका रोकथाम कैसे किया जा सकता है इसे देखते हुए मुखिया कलावती देवी ने उक्त महामारी की रोकथाम के लिए जिले के पदाधिकारियो से टीम भेजकर जाँच करते हुए अविलम्ब रोक लगाने की मांग किया है मुखिया का कहना है जी इस महामारी की गंभीरता से लेते हुए ईलाज नहीं किया गया तो स्थिति अत्यंत खराब हो जाएगा जिसे रोकना आसान नहीं होगा ।