श्री बंशीधर नगर: कुएं में गिरी छात्रा, खेत में पटवन करने गई थी..
श्री बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के महुली ग्राम निवासी संजय उरांव की 12 वर्षीय पुत्री आराध्या कुमारी का मंगलवार को कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है की आराधना कुमारी अपने घर के बगल के खेत में सब्जी का पटवन कर रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई। देर शाम तक आराधना कुमारी के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने देर रात तक आराधना कुमारी का खोज भी किया,लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। वही बुधवार को सुबह में खोजबीन करने पर घर के ही बगल के कुएं में आराधना कुमारी का तैरता हुआ शव मिला। जहां शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से मृतिका के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। इधर आराधना कुमारी के मौत हो जाने पर घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। वह उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महुली की छात्रा थी। उसके मौत होने की खबर मिलने पर विद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।