Advertisement

भवनाथपुर: अतिक्रमण नहीं हटा तो चपरी गाँव में नही मनेगा दुर्गा पूजा महोत्सव, ग्रामीणों ने कहा अधिकारियों को आवेदन देकर थक गए..

Share

भवनाथपुर : चपरी गांव में इस बार दुर्गा पूजा नही मनाया जाएगा। ग्रामीणों ने दुर्गा बाड़ी के समीप किये गए अतिक्रमण को नही हटाने के विरोध में यह फैसला किया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने दुर्गा बाड़ी परिसर में बैठक कर यह निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग 52 वर्षों से दुर्गाबाड़ी परिसर में पूजा करते आ रहे हैं। लेकिन हमलोगों के द्वारा बार-बार आवेदन देने के बावजूद अधिकारियों के द्वारा दुर्गा बड़ी को अतिक्रमण मुक्त नही कराया गया। अब हमलोग तब तक दुर्गा पूजा नही करेंगे, जब तक कि दुर्गा बड़ी के आसपास की भूमि को अतिक्रमण मुक्त नही कराया जाता है। वही ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत उपायुक्त कार्यालय में लगने वाले जनता दरबार में भी किया जाएगा। इससे पूर्व ग्रामीण कई बार स्थानीय प्रशासन को अतिक्रमण हटाने की मांग कर चुके है। साथ ही इसे लेकर आंदोलन भी किया जा चुका है। लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है। ग्रामीणों के इस निर्णय से लोगो में और भी आक्रोश बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बैठक में कामेश्वर सिंह, जिवधन साह, ववन साह, अनिल सिंह, भानु गुप्ता, राम विजय साह, ओम प्रकाश आर्य, सुदिप राम, विनय साह, मोहन साह, शशि शेखर सिंह, निरंजन शाह, अंकित सिंह, चंदन कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!