श्री बंशीधर नगर: देशी कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अंतर्गत हरिहरपुर ओपी की पुलिस ने संजय शर्मा नामक अपराधी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। वह पलामू जिला अंतर्गत रेहला थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
गुरुवार को एसडीपीओ ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि हरिहरपुर ओपी अंतर्गत महुआ धाम गांव में नीतीश होटल के पास दो अपराधकर्मियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर हरिहरपुर ओपी प्रभारी रामभरोसा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले की जांच की। जांच के दौरान संजय शर्मा नामक व्यक्ति को पकड़ा गया। जबकि एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि संजय शर्मा की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, पल्सर बाईक एवं मोबाईल बरामद किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि संजय शर्मा पलामू जिला अंतर्गत रेहला थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि संजय शर्मा इसके पूर्व मर्डर एवं लूट मामले में जेल की हवा खा चुका है। प्रेसवार्ता में पुअनि सह हरिहरपुर ओपी प्रभारी रामभरोसा शर्मा आदि मौजूद थे।