GARHWA: अग्निवीर अभ्यर्थी से गढ़वा सदर अस्पताल में ड्रेसिंग के नाम पर अवैध उगाही..
अतुलधर दुबे
गढवा में अग्निवीर से अस्पताल में ड्रेसिंग के नाम पर 200 रुपया घुस के नाम पर वसूला गया है। वही आमर निवासी अग्निवीर प्रियांशू चौबे ने बताया की सुबह दौड़ने के दौरान मेरा पैर में शीशा चुभ गया था। मैं सदर अस्पताल पहुंचा तो वहाँ ड्रेसिंग रूम में बबलू और फहीम नामका व्यक्ति के द्वारा बोला गया कि आप 200 रुपया दीजिएगा तो ही आपका सिलाई होगा नही तो नही होगा। आपको ऐसे ही बैंडेज कर दे रहे है प्रियांशू चौबे ने मजबूर होकर 100 रुपया घुस के तौर पर दिया। तब जाकर उसका सिलाई हुआ। आखिर सदर अस्पताल में सरकार के सब सुविधा मुफ्त में दिया जा रहा है तो पैसा किस बात की ली जा रही है। आखिर पैसा क्यों दे। अगर पैसा ही देना है तो सरकारी अस्पताल किस लिए है क्यो सरकारी अस्पताल में लोग जाये।
गढवा सदर अस्पताल में ये नया बात नही है बहुत वर्षों से यहाँ पे मरीजों से पैसा का मांग किया जाता है मरीज मजबूर होकर पैसा देते है अस्पताल के प्रत्येक विभाग का यही हाल है चाहे वो ड्रेसिंग रूम हो ,लेबर वार्ड हो, मलेरिया, साथ ही जेनरल वार्ड हो सभी विभाग का यही हाल है और सबसे बडी बात ये है कि क्या अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा है क्या वसुली का पैसा अधिकारियों के जेब मे भी जाता है। अगर जाता होगा तभी तो ऐसे लोगो का मनोबल दिन प्रतिदिन बढते जा रहा है।
अधिकारियों के संरक्षण में स्वास्थ्य कर्मी करते है अवैध उगाही गढ़वा सदर अस्पताल में कई वर्षों से अवैध उगाही का मामला सामने आ रहा है लेकिन स्वास्थ्य कर्मी पर कोई करवाई नही होती है क्योंकि अवैध उगाही का पैसा ऊपर से लेकर नीचे तक का अधिकारो के पास पहुँचता है और करवाई के मामले में दिखावा के लिए वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को दो-चार -दस दिन के लिए इधर से उधर कर दिया जाता है फिर वापस गढ़वा सदर अस्पताल में लौट जाते हैं क्योंकि अधिकारी केवल दिखावा के लिए 10 दिनों लिए इधर से उधर कर देते हैं ताकि उनका जेब फिर से भरे।
इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है.जांच के उपरांत दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.