Advertisement

SARAIKELA: प्यार करने की कीमत जान देकर चुकाई , गर्लफ्रैंड के भाई और दोस्त ने पहले पिलाई शराब, फिर कर दी थी हत्या

Share

सरायकेला: गम्हरिया पुलिस ने तीन माह पूर्व नुआगढ़ स्थित गंजिया बराज नाव घाट के समीप मिले 25 वर्षीय अज्ञात युवक के शव मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम राहुल कुमार, विवेक रजक और उदेश राय बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
बता दें कि पुलिस ने उक्त मामले की हत्या के एंगल से तफ्तीश शुरू की. जिसमें ऑनर किलिंग का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर स्टेशन के समीप रहने वाले उदेश राय की बेटी 20 वर्षीय डॉली राय का प्रेम प्रसंग नीतीश के साथ चल रहा था. नीतीश अक्सर डॉली राय से मिलने उसके गांव हल्दीपोखर जाया करता था.
12 अप्रैल 2022 की दोपहर डॉली राय और नीतीश को चोरी छुपे मिलते डॉली की मां मोहिनी देवी ने देख लिया. जिसके बाद नीतीश वहां से भाग गया. मोहिनी देवी ने वापस घर आकर अपने पति उदेश राय और बेटे राहुल को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी होने पर उदेश राय और राहुल कुमार नीतीश को ढूंढने निकले. राहुल ने अपने दोस्त विवेक रजक की सहायता से नीतीश को ढूंढ निकाला और अपने पिता उदेश राय के साथ मिलकर नीतीश के साथ मारपीट की और डॉली से दोबारा नहीं मिलने की चेतावनी दी.
राहुल ने अपने पिता से कहा कि आप घर चले जाए मैं इसको फार्म हाउस ले जा रहा हूं. वहां नीतीश को समझा- बुझाकर छोड़ देंगे. उदेश राय वापस घर लौट गए. उसके बाद उसके कहे अनुसार राहुल कुमार अपने दोस्त विवेक के साथ नीतीश को हेसल स्थित फार्म हाउस ले गया. वहां राहुल और विवेक ने नीतीश को समझाया. अपने फार्म हाउस से चाकू लिया और जींस के पैकेट में छिपा लिया. उसके बाद वहां तीनों ने शराब पी. तीनों बाइक से गंजिया डैम की तरफ गए. वहां राहुल और विवेक ने नीतीश पर चाकू से हमला कर उसके हाथ और गर्दन काट डाले. फिर घायल अवस्था में डैम में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि सभी अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!