Advertisement

रमना: बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण सह वन भोज कार्यक्रम के तहत गाय घाट का भ्रमण कराया

Share

रमना: प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय भागोडीह द्वारा बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण सह वन भोज कार्यक्रम के तहत गाय घाट का भ्रमण कराया गया.इस कार्यक्रम में विद्यालय के 700 बच्चों ने भाग लिया.इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि बच्चों के बौद्धिक विकास व मनोरंजन के लिए शैक्षणिक भ्रमण सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों को प्रकृति व अन्य कई तरह की जानकारी बच्चों को दी गई। जिसमें बच्चों ने वनभोज का आनंद उठाने के साथ साथ प्रकृति से प्राप्त होने वाले लाभ व उसके संरक्षण से संबंधित कई जानकारी को प्राप्त किया. इस संबंध में बच्चों ने कहा कि इस भ्रमण कार्यक्रम से उन्हें प्रकृति से संबंधित कई तरह की जानकारी मिलने के साथ उससे प्रेम व संरक्षित करने,आपसी भेदभाव को दूर कर एकता के साथ मिलकर कार्य करने आदि बातों को सीखने का मौका मिला.शैक्षणिक भ्रमण के दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत पर चर्चा की गई.जिसमें बच्चों ने भी अपनी बातों को रखा.शैक्षणिक भ्रमण से लौटते समय भी बच्चों में काफी खुशी व उत्साह देखा गया. मौके पर शिक्षक कृष्ण बिहारी सिंह,रविंद्र सिंह,शिवकुमार सिंह, अयोध्या मेहता,राजेश्वर चौधरी, डा. सुमंता नंद,बिंदास कुमारी, लक्ष्मण राम,मंजूर आलम,विजय कुमार,महेंद्र चौधरी एवं उज्जवल कुमार सहित प्रबंधन समिति, माता समिति के सदस्य व बच्चें उपस्थित थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!